विकासखंड शहपुरा में BEO,BRC,BAC,CAC वा संकुल प्राचार्य के लिए एक दिवसी उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिनांक/11/02/2025

शहपुरा यस न्यूज़ संवाददाता संजू सिंह आर्मो की खास रिपोर्ट
जिला डिंडोरी विकासखंड शहपुरा मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उमेश वर्मा बीपीएम शहपुरा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिन मंगलवार को यह कार्यक्रम में मुख्य बिंदु को लेकर यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित की गई परियोजना अनुसार पूर्ण किया गया जो निम्न है 1 पंजीयन किया गया, 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया गया, 3 सक्षम कार्यक्रम की जानकारी दी गई ,4 एसक्यूएमएफ भरने की प्रक्रिया एवं सत्र के अवलोकन की जानकारी पीपीटी के माध्यम से साझा की गई ,5 वर्तमान मैजिक मित्र की रिपोर्ट साझा कर उनकी प्रगति पर चर्चा की गई,6 CAC,BAC द्वारा कार्यक्रम संबंधित खेल गतिविधियों को संपादित किया गया यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया
