कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह श्री हनुमान जी की आरती पूजन में हुए सम्मिलित

इस न्यूज़ को शेयर करे

कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह श्री हनुमान जी की आरती पूजन में हुए सम्मिलित।

शहडोल22 अप्रैल 2025 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा 

शहडोल जिले के कलेक्टर केदार सिंह जी खाम्हीडोल के श्री हनुमान मन्दिर में शाम को सवा सात बजे आगमन हुआ। मन्दिर के प्रमुख जगत गुरु देवांस प्रपन्नाचार्य जी (दांडी महाराज) के द्वारा कलेक्टर शहडोल को ससम्मान मन्दिर तक लाये और श्री बजरंग बली की आरती पूजन प्रारंभ की गई। कलेक्टर शहडोल श्री बजरंग बली की आरती पूजन में सम्मिलित हुए, मन्दिर के पुजारी महाराज के द्वारा कलेक्टर को पंच अमृत दिया गया जिसे कलेक्टर ने ग्रहण किया और श्री हनुमान जी का दर्शन लाभ लिए

कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह जी और साथ में उपस्थित अधिकारियों को ससम्मान मन्दिर परिसर के सामने आसन में आसीन कराया गया । सभी को स्वल्पाहार कराया गया।

 

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह जी इस मन्दिर परिसर का जायजा लिया और कहा बहुत ही रमणीक स्थल है, यहाँ बहुत शांति है शोरगुल नहीं है, मन को शांति मिल रही है। यहाँ पर चौपाल लग गया , कलेक्टर साहब ने अपने अनुभव को उपस्थित लोगों को बतलाया जिसमें सभी ज्ञान वर्धक बिंदुओं पर चर्चा किया गया, कलेक्टर इतना सरल और सहज लग रहे थे जो सभी लोगों से बात कर रहे थे, जिसकी प्रसंशा आम जन ने किया। कलेक्टर शहडोल लगभग तीन घंटे का समय श्री हनुमान मन्दिर में दिया। इस मन्दिर में पुनः आने की बात कलेक्टर के द्वारा कही गई।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित- जैतपुर विधान सभा के विधायक जय सिंह मरावी जी, कलेक्टर शहडोल डॉ केदार सिंह जी, दांडी महाराज जी,सी. ई. ओ. जिला पंचायत शहडोल नारेंद्र सिंह धुर्वे जी, एस. डी. एम. श्री मति अमृता गर्ग जी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्चना मिश्रा जी, जन अभियान परिषद के जिला समन्यवयक विवेक पाण्डे जी, सी. ई. ओ. दिवाकर सिंह जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जागेंद्र प्रताप सिंह जी, डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी जी केशवाही, जनपद उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह जी, रिटायर्ड पंचायत इंस्पेक्टर शिव प्रसाद तिवारी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू जी, सरपंच खाम्हीडोल श्याम लाल बैगा जी, आदि ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *