पोरसा, रजौधा, 14 मई 2025 –
Reported by नीरज/धर्मवीर पचौरी
Edited by विनय मेहरा
रजौधा स्थित शासकीय सांदीपनी विद्यालय में आज समर कैंप के समापन अवसर पर एक भव्य एवं उल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह समर कैंप 1 मई 2025 से प्रारंभ हुआ था और निरंतर 14 दिनों तक चला। इस दौरान कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शारीरिक, मानसिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
समर कैंप में बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं, योग अभ्यास, तथा कहानी लेखन एवं वाचन जैसे विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन समारोह को और भी गरिमामय बनाने हेतु नगरा थाना प्रभारी श्री रामकुमार सिंह गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रजौधा चौकी प्रभारी श्री सोबरन सिंह यादव ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

विद्यालय के प्राचार्य श्री शिव कुमार गुप्ता ने समर कैंप में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
समारोह में विद्यालय एवं क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री संजय शर्मा, श्री राजीव जैन, श्री अशोक सिंह तोमर, श्री भरत परमार, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री राधामोहन शर्मा, श्री वासुदेव तोमर और श्री जयदीप शर्मा शामिल रहे।
समर कैंप का यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए आनंद का स्रोत बना, बल्कि उनमें नेतृत्व, सहयोग, रचनात्मकता और अनुशासन की भावना को भी सशक्त किया।
