Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_e716fc17102438d770023b0cbca46733.txt on line 11
तीन दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग संपन्न, शिक्षकों ने लिया समर्पण और संगठनशीलता का संकल्प – YES NEWS

तीन दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग संपन्न, शिक्षकों ने लिया समर्पण और संगठनशीलता का संकल्प

शिक्षक संघ का तीन दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग अमरकंटक में सफलतापूर्वक संपन्न


शिक्षकों में संगठनात्मक ऊर्जा का संचार, बुढ़ार ब्लॉक की सक्रिय भागीदारी

रिपोर्टर: आशीष त्रिपाठी, शहडोल (रसमोहनी)

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का तीन दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग अमरकंटक की पावन धरा पर कल्याण आश्रम सभागार में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिलों की संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस अभ्यास वर्ग में शिक्षकों ने संगठित होकर कार्य करने की नई प्रेरणा पाई।

प्रशिक्षण वर्ग में अखिल भारतीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संगठनात्मक गतिविधियों, दायित्व निर्वहन एवं शिक्षकों के अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने शिक्षक समाज को एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया।

बुढ़ार ब्लॉक से भी शिक्षक प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र त्रिपाठी, अरुण मिश्रा, सम्भागीय अध्यक्ष अनिल सिंह, शहडोल जिलाध्यक्ष लालजी तिवारी, सचिव विनोद सिंह और कोषाध्यक्ष मीला मार्को के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभावशाली रूप से सम्पन्न हुआ।

संरक्षक कमलेश मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, सी.बी. शुक्ला, सीताराम, भूपेंद्र मिश्रा दुबे समेत अनेक शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागियों ने संगठन की मजबूती और शिक्षा उत्थान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।

यह अभ्यास वर्ग शिक्षकों के लिए न केवल मार्गदर्शन का स्रोत बना, बल्कि संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने वाला मील का पत्थर सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *