रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी
प्रेस नोट दिनांक 04.07.2025
थाना- अमहिया जिला – रीवा
*पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
घटना का विवरणः
दिनांक 11/06/25 को फरियादी सत्यम साहू पिता रामप्रसाद साहू निवासी पांडे टोला रीवा के द्वारा थाना अमहिया जिला रीवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी रंजिश को लेकर अभिनव अग्निहोत्री उर्फ आलोन उर्फ ज्ञानू ने अपने साथी राज निषाद उर्फ राज मल्लावा तथा दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शिल्पी प्लाजा के सामने उपभोक्ता भंडार के पास मुझे पकड़कर जान से मारने की नियत से मेरे गले एवम सीने में चाकू से कई वार कर मारपीट कर चोट पहुंचाया है आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03/07/2025 को *आरोपी अभिनव अग्निहोत्री उर्फ आलोन उर्फ ज्ञानू पिता श्री नरोत्तम अग्निहोत्री उम्र 25 वर्ष निवासी निपनिया सीताराम मंदिर के सामने वार्ड नंबर 01 रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा एवम आरोपी राज निषाद उर्फ राज मल्लावा पिता लवकुश निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी निपनिया नावघाट वार्ड नंबर 01 थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा* को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है।
जप्तशुदा मशरूका –
(1) घटना में प्रयुक्त चाकू
(2) घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
*महत्वपूर्ण भूमिकाः-*
*उनि शिवा अग्रवाल, प्र आर. रामदेव मिश्रा, आर. विकाश तिवारी, आर. शंकरदत्त, आर. कौशलेंद्र सिंह, आर. विवेक सिंह, आर. रामलाल वर्मा, महिला आर. श्रद्धा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।*
