Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_a6f6a5949787db5347a659ba360bfd5b.txt on line 11
एक साल में दो मौतें: वॉटर पार्क की लापरवाही ने ली फिर एक और जान, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल – YES NEWS

एक साल में दो मौतें: वॉटर पार्क की लापरवाही ने ली फिर एक और जान, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 


कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा स्थित सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क में सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर से खुल गई है। बीते एक साल में पार्क के भीतर दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे न केवल व्यवस्थाओं की अनदेखी उजागर हो रही है, बल्कि प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

ताजा मामला बुधवार, 13 जुलाई का है। दोपहर करीब 3 बजे चांद मोहम्मद (27) पिता शब्बीर अली निवासी जमुड़ी, वॉटर पार्क में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले भी गई थी एक मासूम की जान

गौरतलब है कि 11 मई 2024 को भी इसी वॉटर पार्क में शुभम प्रजापति (16) निवासी वार्ड क्रमांक 4 बुढ़ार की डूबने से मौत हो गई थी। उस घटना के बाद भी पार्क की लापरवाही उजागर हुई थी, जिसमें संचालक और मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां भी हुई थीं। बावजूद इसके, व्यवस्थाओं में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ।

नियमों की अनदेखी, सुरक्षा की खुली धज्जियां

लगातार हो रही घटनाएं यह साफ संकेत दे रही हैं कि वॉटर पार्क प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों और श्रमिक सुरक्षा नियमों की घोर अवहेलना की जा रही है। निर्माण कार्य में न तो बिजली सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए और न ही मजदूरों को सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण दिया गया।

पार्क सील, बिजली विभाग की जांच

हादसे के बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पार्क को सील कर दिया। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी निरीक्षण किया, जिसमें प्रारंभिक जांच में कई लापरवाहियां उजागर हुई हैं।

न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग

लगातार हादसों से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि पहले हादसे के बाद ही कड़े कदम उठाए जाते, तो आज एक और परिवार उजड़ने से बच सकता था। मृतक के परिजन और आमजन वॉटर पार्क के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

वॉटर पार्क के अंदर युवक वेल्डिंग का कार्य कर रहा था, इसी दौरान करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है – अरविंद जैन, कोतवाली निरीक्षक, अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *