समिति प्रबंधक पर एफआईआर की तैयारी
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा


शनिवार को एक बार फिर अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां पीओएस मशीन सहित रिकॉर्ड जब्त किया गया। इसके बाद सभी अधिकारी फुनगा चौकी पहुंचे और समिति प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया गया। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस देर रात तक मामला दर्ज कर लेगी।
प्रबंधक ने नहीं दिया जवाब, जांच में भी नदारद
जांच अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो प्रबंधक यादवेन्द्र गौतम को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। इस मामले से शक गहराता जा रहा है कि कहीं खाद को अवैध रूप से बेचने की तैयारी तो नहीं थी?
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले
यह पहली बार नहीं है, जब आदिम जाति सेवा सहकारी समिति फुनगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व में धान खरीदी और भंडारण को लेकर भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई न होने से प्रबंधक मनमानी पर उतारू हो गया है।
जवाब देने से बचते रहे अधिकारी
खाद्य आपूर्ति एवं कृषि विभाग के अधिकारी जहां गोदाम सील और जब्ती की कार्रवाई के साक्षी बने, वहीं मीडिया के सामने इस कार्रवाई को निरीक्षण मात्र कहकर टालते रहे। कृषि विकास विस्तार अधिकारी रामाधार सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि “हमें तो कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हुआ है।” यानी साफ तौर पर जिम्मेदारी से बचते दिखे।
खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान
खरीफ सीजन की बुवाई जोरों पर है और जिले भर में खाद की भारी कमी बनी हुई है। हाल ही में राजेन्द्रग्राम में किसानों और विधायक ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रशासन ने सभी विकासखंडों में उचित खाद वितरण के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रबंधक की इस हरकत ने इन प्रयासों पर पानी फेर दिया।
विभागीय अधिकारियों द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है, जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– अनुराग अवस्थी, चौकी प्रभारी फुनगा
