शहडोल 1 सितम्बर 2025-
कलेक्टर डाॅ. केदार सिंह के निर्देशानुसार अवैध खाद भंडारण की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी एवं कृषि विकास अधिकारी अभिषेक तिवारी ने तहसील ब्यौहारी के ग्राम पपौध के अनन्या इंटरप्राइज पपौंध का निरीक्षण कर 132 बोरी डीएपी एवं 20 बोरी यूरिया जप्त किया।
