सुस्त पड़ा मॉनसून! छोड़े तबाही के निशान

इस न्यूज़ को शेयर करे

Monsoon Update: सुस्त पड़ा मॉनसून! छोड़े तबाही के निशान, अब भारी बारिश से राहत लेकिन सताएगी चिपचिपी गर्मी?

मॉनसून की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. सितंबर के पहले हफ्ते तक जमकर तबाही मचाने के बाद ज्यादातर इलाकों में बारिश अब थमने की उम्मीद है. ऐसे में मैदानी इलाकों में चिपचिपी गर्मी और उमस बढ़ सकती

देशभर में इस बार मॉनसून ने जमकर तबाही मचाई. पहाड़ों का हाल-बेहाल हो गया और मैदानी इलाकों में नदियां लबालब हैं. जगह-जगह से तबाही की डरावनी तस्वीरें सामने आईं लेकिन अब सितंबर के करीब 10 दिन बीत जाने के बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के शुरुआती हफ्ते में मॉनसून कमजोर पड़ गया है और अगले दिनों में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश तो हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना बेहद कम है.

लेकिन इस वजह से लोगों को राहत मिलने के बजाय चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. नमी के साथ तापमान बढ़ने से उमस तेज होगी और खासकर मैदानी इलाकों में तापमान फिर से ऊपर जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अब बूंदाबांदी तक ही रहने के आसार हैं. पहाड़ों को भी अब बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. स्काईमेट के मुताबिक, 8 से 15 सितंबर के बीच मॉनसून की रफ्तार थमने के आसार हैं.

“फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद गहरा डिप्रेशन धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. इसका बचा-खुचा असर आज बस गुजरात में देखने को मिल सकता है. उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में भी कोई नया सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नहीं बन रहा. ऐसे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर मध्य प्रदेश और पश्चिमी यूपी में मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा. वहीं, पश्चिमी तट (साउथ गुजरात से लेकर केरल, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक) पर भी बारिश गतिविधि बेहद कम रहेगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *