निशुल्क न्यूरोथैरेपी परामर्श कैंप संपन्न
गाडरवारा । सत्य सांई सेवा समिति ने शुभ गैस एजैंसी के पीछे चंद्रकेशर कालोनी में रविवार को सुबह 10 बजे से दोप 2 बजे तक न्यूरोथैरेपी उपचार परामर्श कैंप लगाकर सेवा कार्य किया । न्यूरोथेरेपिस्ट प्रदीप मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श और न्युरोथैरेपी द्वारा उपचार कर शिविर में पहुंचे लोगों के लिए न्युरोथैरेपी से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । साँई सेवा समिति मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा कार्य करती रहती है ।
