सालीचौका में एक दिवसीय गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला संपन्न

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता 7987441123

सालीचौका में एक दिवसीय गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला संपन्न

नर्मदा शुगर मिल में विशेषज्ञों ने दी उन्नत तकनीकी जानकारी, कृषक व सहयोगियों का सम्मान

सालीचौका, नरसिंहपुर। गत शनिवार नर्मदा शुगर मिल परिसर में एक दिवसीय गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए गन्ना विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत तकनीकी और अनुभव साझा किए।

कार्यशाला में चर्चा के मुख्य बिंदु
ड्रिप सिंचाई और एआई तकनीक से गन्ना उत्पादन बढ़ाने की विधियां
सीजन में गन्ना क्रय नीति
कृषि यंत्रों और उन्नत गन्ना किस्मों की प्रदर्शनी
किसानों और सहयोगियों का सम्मान

कार्यक्रम में नर्मदा शुगर मिल प्रबंधन ने उन्नत और सबसे ज्यादा गन्ना बिक्रय करने वाले किसानों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। मंच पर 1993 से सहयोगी पूर्व विधायक पं. दीनदयाल ढिमोले, मति साधना स्थापक, गोविंद सिंह पटेल सहित कई किसानों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

विशेषज्ञों की भागीदारी

महाराष्ट्र से आए कृषि वैज्ञानिक—

आवा साहेब सालूके
विजय माली (ड्रिप सिंचाई विशेषज्ञ)
भूषण गोसावी (एआई तकनीकी विशेषज्ञ)

उन्होंने किसानों को उन्नत गन्ना उत्पादन तकनीक, कीटनाशक दवाओं का सही उपयोग और ड्रिप सिंचाई के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। बैतुल के उन्नत गन्ना कृषक नील सिंह राहुल यादव ने बताया कि उचित सिंचाई और समय पर खाद के इस्तेमाल से उन्होंने 1500 क्विंटल प्रति एकड़ गन्ना उत्पादन किया।

बधाइयां और शुभकामनाएं

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दी। नर्मदा शुगर मिल के वरिष्ठ संचालक राजेश महेश्वरी, विनीत महेश्वरी, और विवेक महेश्वरी ने मंच पर सभी सम्मानित किसानों और सहयोगियों को शाल-श्रीफल प्रदान किए।

मंच संचालन शैखर पटेल ने किया, और विनीत महेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *