रोटरी क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
गाडरवारा । रोटरी क्लब द्वारा शासकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस सेवा कार्य में अस्पताल के ब्लड स्टोरेज यूनिट में कई लोगों ने रक्तदान कर जीवन बचाने के पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई। रक्तदान करने वालों में सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक ढ़िमोले, विजय साहू, साकेत बड़ारया, और अभिषेक कौरव प्रमुख रहे। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के जन्मदिन के अवसर पर इस आयोजन को समर्पित किया गया। रोटरी क्लब संरक्षक मिनेन्द्र डागा ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज सेवा है, और इसी भावना से हम सभी कार्य करते हैं।क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने रक्तदान को महादान* बताते हुए लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान प्रक्रिया मे चिकित्सालय प्रभारी डॉ. उपेंद्र वस्त्रकर के मार्गदर्शन में रक्तदाताओं का ब्लड स्टोरेज यूनिट प्रभारी डॉ. बबीता सिंह और डॉ. आशुतोष मेहता ने स्वास्थ्य परीक्षण किया । लैब टेक्नीशियन निखिल साहू , अजय घारू और उनकी टीम ने रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया। इस अवसर पर अशोक राजपूत,अरुण तिवारी, राजेश गुप्ता,महेश रघुवंशी, अभिषेक बड़कुर,अमित पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रोटरी क्लब का यह आयोजन समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देता है और रक्तदान* के महत्व को रेखांकित करता है। रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि मानवता का सबसे बड़ा योगदान भी है ।
