अशोक जैन शुगर ब्रोकर परिवार को आहार देने का हुआ सौभाग्य प्राप्त 
गाडरवारा l नगर में अशोक जैन शुगर ब्रोकर परिवार को पूज्य आरिका माताजियों का आहार देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इन दिनों नगर में चल रहे जैन समाज के चातुर्मास के दौरान विराजमान पूज्य श्री आरिका रत्न अनंतमति माताजी एवं पूज्य श्री आरिका सुप्रसिद्ध मति माताजी के आहार देने का परम सौभाग्य अशोक जैन परिवार मिला । यह अवसर न केवल परिवार के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक पुण्य का प्रतीक है, बल्कि समाज में संस्कार और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।चतुर्मास के दौरान ऐसे अवसर जैन धर्मावलंबियों के लिए आध्यात्मिक उन्नति और विकास का माध्यम बनते हैं।
