धनतेरस पर बाजारों में रही भारी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी
गाडरवारा । नगर में धनतेरस के मौके पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। झंडा चौक, पुरानी गल्ला मंडी, शिवालय चौक, शुक्रवार बाजार, पानी की टंकी और पलोटन गंज जैसे प्रमुख बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लक्ष्मी जी की मूर्तियों, पूजन सामग्री और त्योहारी सामान से सजी दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा।धनतेरस पर पूजन का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसे सुख-समृद्धि और आरोग्य का पर्व माना जाता है। इस दिन भगवान धन्वंतरि जो आयुर्वेद के देवता हैं, और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इसे स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। धनतेरस के इस दिन मां लक्ष्मी का स्वागत दीप जलाकर और घर को साफ-सुथरा करके किया जाता है। घर के मुख्य द्वार पर दीये जलाकर और रंगोली बनाकर शुभता का संचार किया जाता है।
इस दिन बर्तन, सोना, चांदी या अन्य धातु खरीदना शुभ माना जाता है। इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। नगर के सराफा बाजार में ज्वेलरी की खरीदारी जोर-शोर से हुई, जबकि ट्रैक्टर, कार और टू-व्हीलर शोरूम पर नए वाहनों की खरीदारी ने उत्साह को और बढ़ा दिया। मिठाई की दुकानों पर पारंपरिक मिठाइयों की खूब बिक्री हुई। इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं, शनि मंदिर मार्ग पर ऑडिटोरियम के पास लगे पटाखा बाजार में भी लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए।
भीड़ को व्यवस्थित रखने और यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।
इस बार स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी का खासा क्रेज देखने को मिला। पूरे शहर में दीपावली और धनतेरस की चमक हर कोने में नजर आई। बाजारों की सजावट और लोगों का उत्साह त्योहार के माहौल को और भी खास बना रहा। त्योहारों की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सजग नजर आया । नगर निरीक्षक विक्रम रजक ने लोगों से अपील की है अपने अपने वाहन व्यवस्थित तरीके से उचित स्थान पर खड़े करें जिससे कि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो । शहर में जहां-जहां बाजार लगे हुए हैं खरीदारी के लिए लोगों को ज्यादा आना जाना लगा है वहा पर पुलिस बल को तैनात किया है पुलिस की व्यवस्था में आप लोग भी सहयोग करें जिससे कि यातायात बाधित न हो ।
