Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_3d38e0cd1e63bc0954a09d1c6edda4e8.txt on line 11
वन परिक्षेत्र केशवाही के द्वारा ग्राम धुम्माडोल के नाग उपका में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कराया गया – YES NEWS

वन परिक्षेत्र केशवाही के द्वारा ग्राम धुम्माडोल के नाग उपका में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कराया गया

वन परिक्षेत्र केशवाही के द्वारा ग्राम धुम्माडोल के नाग उपका में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।






शहडोल 21 दिसंबर 2025 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

मध्य प्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड भोपाल (म. प्र.) वन विभाग – वन परिक्षेत्र केशवाही दक्षिण वन मण्डल शहडोल ( म प्र.) के द्वारा ग्राम पंचायत धुम्माडोल जिला शहडोल  के नाग उपका वन क्षेत्र में  अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्राम के वरिष्ठ जन को  ,स्कूल के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था ।

नाग उपका में सुबह सभी लोगों को नास्ता कराकर, वन का भ्रमण,वन्य प्राणी, शहद, दीमक आदि विषय की 120 छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। दोपहर में सभी को भोजन कराने के बाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी केशवाही अंकुर तिवारी के द्वारा वनों से होने वाले लाभ, वन के प्रमुख पेडों , वन्य जीवों के विषय में बृहद जानकारी दी गई , साथ मास्टर ट्रेनर के द्वारा तरह- तरह की जानकारियां दी गई। 
इस कार्यक्रम में पधारे सी. सी. एफ.  शहडोल ने अपने उद्बोधन में कहा– छात्र- छात्राओं के प्रशिक्षण में जन जागरुकता के लिये अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, अनुभूति का आयोजन सन् 2016 से लगातार वन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण के विषय में जागरूक किया जाता है । यह कार्यक्रम पूरे देश में किये जाते हैं। वर्ष 2025- 26 की थीम “मैं भी बाघ” हम हैं बदलाव, हम हैं धरती के दूत रखी है। वनों से दोना, पत्तल, आंवला कैंडी, शहद महुआ, डोरी, साल के फल, औषधीय पौधे, फूल,प्राप्त होते हैं जो मनुष्यों के जीवन के लिए आवश्यक हैं। इसलिए वनों की रक्षा करना हर ब्यक्ति का कर्तब्य है, वन है तो जीवन है, वन को आग से बचाये, वन जीवों की रक्षा करें। हर ब्यक्ति अपने जमीन में वृक्ष लगाने का सुझाव दिया।

बच्चों को प्रश्न दिया गया था जिसका उत्तर बच्चों ने दिया जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में आये थे उनको वन संरक्षक शहडोल के द्वारा पुरुष्कार से  पुरुष्कृत किया गया , मंचासीन अतिथियों के द्वारा भी बच्चों को पुराष्कृत किया गया।

कार्यक्रम में — सी.सी. एफ. शहडोल, वन परि क्षेत्राधिकारी केशवाहीअंकुर तिवारी, चौकी प्रभारी केशवाही गंगा राम मार्को, जिला पंचायत सदस्य शहडोल श्री मति- रेखा सिंह पाव, जनपद सदस्य बुढार ज्ञान सिंह, डिप्टी रेंजर – ब्रजभान सिंह, बीर भान सिंह, देव सुमन पाण्डे वन अनुभूति ट्रेनर, रामावतार तिवारी (बाबू) समस्त वन कर्मचारी, प्रभारी प्राचार्य भूपति सिंह, शिक्षक अग्निहोत्री जी, योगेश       समदरिया शिक्षक, छात्र –  छात्राओं आदि की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *