पीड़िता महिला के साथ मारपीट: अमिलिया पुलिस की बड़ी नाकामयाबी, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर*

सीधी। अमिलिया थाना में पुलिस की बहुत बड़ी नाकामी सामने आई है जहां आम गरीब जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता नजर आ रहा।
*पीड़ित परिवार ने मीडिया से अपना दुख बयां किया*
ग्राम चमरौहा में पीड़ित शांति पाण्डेय उम्र 85 वर्ष की जमीन पर सरहंग मोहनलाल गुप्ता अन्य चार लोगों के साथ पीड़िता के जमीन पर जबरजस्ती जमीन की लूट कब्जा करना चाहा लेकिन पीड़िता ने विरोध किया जिसे पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई, जिसका पूर्व में वीडियो भी वायरल हुआ पीड़िता को गंभीर चोटे भी आई तीन दिन जिला अस्पताल में इलाज चला, जिसकी एफआईआर दर्ज कराई गई लेकिन अमिलिया पुलिस कार्यवाही करनें के बजाय घटना को दबाने की कोशिश कर रहे, पुलिस विभाग शासन प्रशासन के लिए यह शर्मसार की बात है पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई जिसमें पूर्ण रूपेण उग्रभान मिश्रा एस आई ने आरोपियों का अपराध करने में सहयोग किया आरोपियों से भारी रकम लेकर कब्जा करने का आश्वासन दिया गया। और अब पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही कि अपनी रिपोर्ट वापस लो नहीं जान से मार दूंगा, पीड़िता के देवर लक्षिमण पाण्डेय अमिलिया बाजार गये थे जहां मोहनलाल गुप्ता उनके साथ हाथापाई गाली गलौज और पूरे घर को जान से मारने की धमकी दिया जहां बाजार में बहुत लोग जमा हो गए और बीच बचाव किये। पीड़ित परिवार के छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे उनको मालती देवी लवकुश द्वारा पत्थर मारा जाता है इन सभी घटना की शिकायत थाना में की गई लेकिन एस आई उग्रभान मिश्रा और थाना प्रभारी ने नजर अंदाज कर दिया गया। 26.12.2025 को पीड़िता के घर में रात्रि 12 बजे शराब के नशे में मोहनलाल गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, सतीश पांडेय रामसुसील पाण्डेय द्वारा दरवाजे पर लात मारा गया और बाहर निकलने को कहा गया।
पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित परिवार थाना अमिलिया में कई शिकायती आवेदन दिए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़िता से मारपीट किया गया जिला अस्पताल में इलाज चला अस्पताल चौकी में मामला पंजीबद्ध कर थाना अमिलिया भेजा गया लेकिन एस आई उग्रभान मिश्रा ने उसे भी दबाने की कोशिश कर रहे।
*पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए और ऐसे भ्रष्ट एस आई उग्रभान मिश्रा के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो पीड़ित परिवार को आहत किया जा रहा*
मोहनलाल गुप्ता पूर्व का भी आरोपी हैं इसके थाना में कई प्रकरण दर्ज है, और इस सरहंग का यही पेशा है कुछ पैसे देकर बिबादित जमीन लेकर जबरदस्ती कब्जा कर लेता है, ग्राम डिहुली थाना अमिलिया में इसका इसी तरह विवाद चल रहा है।
*पीड़ित परिवार की मांग*
शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है सरहंग मोहनलाल गुप्ता मालती देवी, लवकुश पाण्डेय सतीश पांडेय रामसुसील की गिरफ्तारी हो और कार्यवाही होनी चाहिए।
