2 घंटे में 15 कॉल… पोर्श कांड में ब्लड सैंपल बदलने के लिए नाबालिग आरोपी के पिता ने डॉक्टर्स पर ऐसे बनाया था दबाव

पुलिस ने 19 मई को हुए हादसे के अगले दिन आरोपी के ब्लड सैंपल के बदलने का खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद सरकारी अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. अजय तवारे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हल्नोर और एक स्टाफ अतुल घाटकांबले को गिरफ्तार किया था
