मंडला – मवई में तीन दिवसीय डिजिटल स्टोरी टेलिंग प्रशिक्षण का आयोजन ?
45 से अधिक युवाओं ने प्रशिक्षण में की भागीदारी, जाने तौर तरीके ?
संवाददाता अभिलाषा पटेल


जिले के मवई में तीन दिवसीय डिजिटल स्टोरी टेलिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l इस प्रशिक्षण में 45 से अधिक युवाओं ने शामिल होकर शिविर के तौर तरीकों को अपनाया l इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, लेखनशैली,सोशल मीडिया प्रबंधन, के साथ कंटेंट बनाना आदि स्टेप शामिल थे l प्रशिक्षक ट्रेनर नितेश महतो और तुम्लेश नेटी ने विभिन्न सत्रों का नेतृत्व कर डिजिटल मीडिया द्वारा आदिवासी पहचान, भाषा, और संस्कृति को संरक्षित करने पर जोर दिया …
प्रशिक्षण प्राप्त किए युवाओ नें बताया कि भविष्य में उन्हें अपने आदिवासी संस्कृति, पहचान एवं मुद्दों को डिजिटल प्लेटफार्मों पर लाने के लिए तत्पर रहेंगे?
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आदिवासी लाइव्स मैटर इन प्रशिक्षित के तहत युवाओं को साल भर तक कॉन्टेन्ट बनाने में मार्गदर्शन करने वाला है! प्रशिक्षित युवाओं में से कुछ को भारत के अन्य आदिवासी क्षेत्रों में भी जाने का अवसर टीम के द्वारा दिया जाएगा
इस आदिवासी लाइव्स मैटर परीक्षण का मुख्य उद्देश्य पिछले चार सालों में 400 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने का दावा भी किया जा रहा है l झारखंड के फोटो जर्नलिस्ट आशीष बिरुली इसके सह संस्थापक हैं… उन्होंने न्यूज़ नेशन 81 के हमारे संवाददाता से बात कर ये बाते कहीं है कि उनका मकसद आदिवासी लाइव्स मैटर के अंतर्गत भारत में निवास करने वाले 700 से अधिक आदिवासी समुदायों की बात सोशल और डिजिटल मीडिया में उसी समुदाय के युवाओं द्वारा आदिवासी संस्कृति, इतिहास पहचान और मुद्दों की बात प्लेटफार्म पर रखी जाएगी l
