पड़वार हिंसक वारदात में एक्शन में पुलिस,प्रकरण पंजीबध्द

इस न्यूज़ को शेयर करे

पड़वार हिंसक वारदात में एक्शन में पुलिस,प्रकरण पंजीबध्द

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – 9 जनवरी पड़वार में हुई बुधवार को हिंसक घटना में जितेंद्र पिता उम्मेद सिंह की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध 119(1),324(4),126(2),296,351(3),3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।दरअसल बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार में हिंसक विवाद हुआ था,इस घटना में कई लोग जख्मी हुए है,साथ ही वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

यह पूरा मामला रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।इस मामले में पुलिस ने स्थानीय विनय सिंह उर्फ बेटू,भीम जायसवाल निवासी सुखदास,भूरा जायसवाल निवासी पड़वार,सुनील जायसवाल निवासी बचहा समेत 15 लोगों के विरुद्ध प्रकरण पँजिबद किया है।

इस मामले में एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया की बुधवार को वैध ठेकेदार महाकाल मिनरल्स और स्थानीय लोगो के बीच विवाद हुआ था,जिसमे कम्पनी के दो लोग घायल हुए है,इनका मेडिकल आदि कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।आपको बता दे पड़वार में हुई हिंसक वारदात में पुलिस ने जिन लोगो पर नामजद प्रकरण पंजीबद्ध किया है,उनमें अधिकांश के विरुद्ध खनिज के अवैध उत्खनन के प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध होना बताया जा रहा है

कुल मिलाकर पूरा मामला खनिज के अवैध उत्खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।उक्त हिंसक वारदात पड़वार खरीदी केंद्र के करीब की बताई जा रही है,जिस वजह से घटना के दौरान कई किसान भी प्रभावित हुए है,और कई निर्दोषों को चोट भी लगने की खबर है।खबर यह भी है कि स्थानीय पड़वार के जो लोग कम्पनी में स्काट टीम या दूसरे कामों में शामिल है,वो भी इस घटना में आरोपियों के मारपीट का शिकार हुए है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *