Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_17d0590133f44a48abed64ea76fef7a3.txt on line 11
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन – YES NEWS

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

दिनांक 28/1/2025 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसली भिलवानी तह. बिछिया जिला मण्डला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें मधुलिका उपाध्याय प्रशासक वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग मण्डला द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों छात्र/छात्राओं को पी.सी.पी. एन.डी.टी. एक्ट, एस.आर.बी. (लिंगानुपात) एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत लिंग जांच करवाना एवं गर्भपात कराना कानून के विरुद्ध है इसके लिये सजा का प्रावधान है। इस प्रकार भ्रूण रूप में ही कन्या की हत्या करना कानूनी जुर्म है। इसलिये इन्हें रोकना अनिवार्य है ताकि लोग जन्म के समय लिंग भेद भाव से दूर होकर आने वाले बच्चे के प्रति सम्मान के भाव रखें। स्त्री और पुरुष दोनो ही मिलकर सृष्टि का निर्माण करते हैं। इसलिये इसका अनुपात सही होने पर किसी प्रकार की कोई अराजकता नहीं फैलेगी यही संदेश सभी छात्र/छात्रायें अपने परिवार और समाज तक पहुंचायेंगे। इसके अलावा स्वच्छता की जानकारी दी गई। बढ़ती उम्र के बच्चों को खाने में संतुलित आहार, योग एवं खेल के प्रति रुझान साथ ही पढ़ाई एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित होने के लिये समझाइश दी गई। किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के समय स्वच्छता एवं आयरन युक्त एवं विटामिन सी का सेवन और स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया गया। साथ ही 181 महिला हेल्पलाईन, डायल 100 सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, कैरियर काउंसलिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिन्हा न्यायधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला मण्डला द्वारा कानून के प्रति सजग रहने के लिये जानकारी दी गई। बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने हेतु अंग्रेजी के प्रति रुझान हेतु वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण वर्मा द्वारा एवं लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग हेतु तैयारी के लिये अनिल कुमार मरकाम द्वारा छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई। स्कूल के प्राचार्य एम. एस. तॆकाम, शिक्षक एन के धुर्वे, रीमा व्यास, मोहन सिंह तेकाम श्यामवती धुर्वे, कमलेश बर्वे एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकार्य कार्यकम में शामिल रहेl

जिला ब्यूरो संतोष पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *