भालूमाड़ा एवं रामनगर पुलिस ने कांबिंग गश्त कर वारंटियों को पकडा

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा कांबिंग गस्त कर अभियान चलाकर न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट आर सी टी नं. 717/2019 अप.क्र. 342/2019 धारा 279, 337, 338 ता.हि. के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी मंगलू उर्फ सरमन यादव पिता राम प्रसाद उर्फ नगू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चुकान, प्रकरण क्रमांक 1902/2021 अप.क्र. 251/2020 धारा 379, 414 ता.हि. के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी विनयकांत पाठक पिता गिरजा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी भेडवा टोला थाना भालूमाडा एवं वसूली वारंटी अंबिका प्रसाद पिता अमोली केवट उम्र 38 वर्ष निवासी देवगवाँ थाना भालूमाडा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस द्वारा अरोपी मंगलू उर्फ सरमन यादव पिता राम प्रसाद उर्फ नगू यादव निवासी चुकान, विनयकांत पाठक पिता गिरजा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी भेडवाटोला एवं अंबिका प्रसाद पिता अमोली केवट उम्र 38 वर्ष निवासी देवगवाँ को पकड कर न्यायालय में पेश किया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको उप निरीक्षक राघव बागरी सहायक उपनिरीक्षक रघुराज सिह प्रधान आरक्षक जितेन्द्र खलको सहित अन्य मौजूद रहे ।

रामनगर पुलिस ने भी की कार्यवाही

इसी तरह रामनगर पुलिस द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान  पुलिस ने फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है बताया गया धारा 457,294,323,506,34 ता हि 3(2)5 एस सी एस टी एक्ट तथा न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमांक295/23 थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 159/23 धारा379 ता हि के आरोपी स्थाई वारंटी मोती लाल केवट पिता स्व प्यारे लाल केवट उम्र 34 वर्ष निवासी राम मंदिर मोहल्ला राम नगर तथा मान न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 360/23 थाना राम नगर के अपराध क्रमांक 93/23 धारा 279,337 ता हि के आरोपी स्थाई वारंटी गणेश सिंह पिता स्व पवन सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बसखली थाना कोतमा को दिनांक को सकुनत से गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय पेश किया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *