आध्यात्मिक शक्ति द्वारा खुशहाल महिला बनाएगी एक खुशहाल परिवार देखिए रिपोर्ट

0Shares

आध्यात्मिक शक्ति द्वारा खुशहाल महिला बनाएगी एक खुशहाल परिवार देखिए रिपोर्ट

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए विविध आयोजन,

उमरिया– जिला मुख्यालय के शान्ति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन केन्द्र ब्रह्माकुमारी आश्रम की क्षेत्रीय संचालिका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने कोल माइंस के जवाहर कालोनी चपहा के हॉस्पिटल लाइन मे ब्रह्माकुमारीज व साईं कला निकेतन केन्द्र मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर

उपस्थित जनो के समक्ष अपने आध्यात्मिक वक्तव्यों के माध्यम से नारीशक्ति को ईश्वरीय संदेश देते हुए कहा कि नारी है जगत में प्रभु शक्ति का अवतार आज कहीं न कहीं हरेक को खुशी चाहिए क्योंकि हर कोई खुश रहना चाहता है।

अगर सभी खुश हों लेकिन एक नारी खुश न हों तो परिवार की खुशी भी धीरे धीरे कम हो जाती है क्योंकि नारी की खुशी में ही पूरे संसार की खुशी समाई हुई हैं।

आज के समय अनुसार कहा जाता है कि अगर काम अच्छा करोगे तो खुशी मिलेगी लेकिन परमात्मा कहते हैं कि यदि खुश रहोगे तो काम सबसे अच्छा होगा।

कार्यक्रम में , श्यामवती बहन सुधा बहन,शर्मिला बहन,रिया बहन मंजू बहन,पूजा बहन,पुष्पा बहन,रंजना बहन,प्रीति बहन आदि नगर के गणमान्य मातायें, बहने,व कन्याये उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत मे सभी कोई ईश्वरीय साहित्य देकर प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *