कई दिनों से बिगड़ा नल,लोग बैठ गए अनशन में क्या है माजरा

0Shares

कई दिनों से बिगड़ा नल,लोग बैठ गए अनशन में क्या है माजरा

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया- जिले के आकाशकोट पठारी कला में पानी की समस्या बढ़ चुकी है. पानी के लिए गांव में हाहाकार मचा हुआ है. गांव में पानी की किल्लत की वजह से ग्रामवाशी अनशन पर बैठ गए हैं अनशनकारियो का कहना है कि पानी के लिए उन्हें चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है

पठारी कला में बढ़ी पानी की समस्या

लोगों की नहीं सुनी जा रही आवाज

पानी के लिए परेशान हैं लोग

पठारी कला में पानी की किल्लत विकराल रूप ले चुकी है, पानी के लिए पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है. गांव में पानी की किल्लत को लेकर शनिवार को लोग अनशन पर बैठगए।

आप को बता दें कि योजना का ग्राम पंचायत को इसकी जिम्मेदारी दिया गया है और कहने को तो ग्राम पठारी कला में पानी मोटर लगा है सिर्फ नाम मात्र के लिए जिसका कोई नमो निशान नहीं ।

बीते लगभग 14 दिनों से नल बिगड़ा पड़ा है और पंचायत के जिम्मेदारों को कोई खबर नहीं जब लोग अनशन पर बैठे तो जनप्रतिनिधी भागे आय और काम करवाने को लेकर भरोसा जाहिर किए।
लोगों की माने तो गांव में पानी की किल्लत है हालांकि आकाशकोट पहनी की किल्लत के लिए ही जाना जाता है आज कई सादिया गुजर गया शासन प्रशासन इस काम को करने में असफल है सभी सिर्फ़ लोगों को उम्मीद दिलाकर चले जाते है।

अब बात करते है,नल जल योजना की

नल जल योजना का काम लगभग चालू होने से पहले ही दम तोड़ दी
एरिया में काम नाम मात्र का और बिल भर भर का लगाया जाता है

इस पंचायत में पहले भी कई भ्रष्टाचार सामने आया है,फिलहाल पानी के मसले को लेकर पंचायत सचित राजबहोर से बात करना चाहा पर फोन रिसीव नहीं किया स्थानीय लोगों की माने तो कई दिनों तक सचिव पंचायत नहीं आते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *