Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_09776843b7be88a445c58b4efdf13c6e.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_09776843b7be88a445c58b4efdf13c6e.txt on line 12
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद् कोतमा की बैठक संपन्न, लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय – YES NEWS
Site icon YES NEWS

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद् कोतमा की बैठक संपन्न, लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय

संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हित पर हुई चर्चा, नए सदस्यों ने परिषद् की ली सदस्यता

पत्रकारों के हित, अधिकार एवं संरक्षण के लिए परिषद् लड़ेगी लड़ाई – अमित शुक्ला

अनूपपुर।

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद् अनूपपुर के ब्लॉक कोतमा की बैठक 3 मई शनिवार को होटल शांति कोतमा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्य‍क्ष शहडोल चैतन्य मिश्रा द्वारा की गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी द्वारा तीन नये सदस्यों को परिषद् में सदस्यता दिलाई। बैठक में संगठनात्मक कार्यो को गति देने एवं एकजुटता रखने की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित हुई। बैठक में जिले, ब्लॉक एवं ग्रामीण के पत्रकारों की समस्याओं, उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सामाजिक सम्मान सें संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्‍यक्षअमित शुक्ला ने कहा कि पत्रका‍रिता आज प्रतिस्प‍र्धा के दौर से गुजर रही है, ऐसे में सभी साथियों को एकजुट रहकर कार्य करना चाहियें। संगठन एक ऐसी ताकत है जो हर पत्रकार के अधिकार की रक्षा करता है। इसके साथ ही आगामी 24 मई को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्‍तार से बताया गया है। ब्लॉ‍क अध्यक्ष कोतमा अभिषेक द्विवेदी ब्लॉक इकाई कोतमा की बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों एवं उनकी सुरक्षा एवं परिषद् को मजबूत करने संबंधी बाते कही गई। संभागीय कोषाध्‍यक्ष पुनीत सेन ने परिषद् के पत्रकारों पर आकास्मिक दुर्घटना वा उनके बीमारी के समय स्वेच्छानुसार उनकी आर्थिक मदद करने के लिए सभी साथी को तैयार रहकर मदद के लिये आगे आने, जिला प्रवक्ता भगवान दास मिश्रा एवं जिला संगठन मंत्री संतोष मिश्रा ने अधिमान्‍यता को और भी सरलीकरण किये जाने हेतु आगामी दिनों में दिये जाने वाले ज्ञापन में उक्त बिन्दुओं को जोड़ने, संभागीय संरक्षण मंडल के अध्यक्ष कैलाश पांडेय ने पत्रकारों को सत्यमेव जयते पुरूस्कार कार्यक्रम का आयोजन कर पत्रकारो को सम्‍मानित किये जाने संबंधी बाते रखी गई।

बैठक के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा अभिषेक द्विवेदी ने तीन पत्रकारों मोहम्मद जावेद हुसैन उर्फ गजल बिजुरी, दिनेश केवट एवं नरेन्द्र मिश्रा को परिषद् की सदस्‍यता दिलाते हुए उन्हे अपनी ब्लॉक की कार्यकारणी में प्रमुख रूप से स्थान देते हुए घोषणा की गई। जिसमें मोहम्मद जावेद हुसैन उर्फ गजल एवं नरेन्द्र मिश्रा को कोतमा ब्लॉक उपाध्‍यक्ष एवं दिनेश केवट को सचिव निर्वाचित किया गया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी राजेश शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, शहडोल और संभागीय संरक्षक मंडल अध्यक्ष कैलाश पांडेय, संरक्षण मंडल के महासचिव अरूण ओटवानी, संभागीय कोषाध्यक्ष पुनीत सेन, संभागीय, संभागीय सचिव श्याम तिवारी ,अनूपपुर संरक्षक मंडल के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, परिषद के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला प्रवक्ता भगवान दास मिश्रा, जिला संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी,उपाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी, जिला सचिव चंदन केवट, जिला कार्यालय मंत्री बृजेश राठौर कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद हुसैन उर्फ गजल एवं नरेन्द्र मिश्रा एवं ब्लॉक सचिव दिनेश केवट, ब्लॉक सचिव,अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनूपपुर अमित तिवारी, , ब्लॉक सचिव निगमदास चौधरी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, प्रकाश तिवारी(मोंटी), सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version