Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_194645357812835ea9a591a274342aa5.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_194645357812835ea9a591a274342aa5.txt on line 12
अनूपपुर बना शिक्षा का सितारा: बोर्ड परीक्षा 2025 में रचा इतिहास – YES NEWS
Site icon YES NEWS

अनूपपुर बना शिक्षा का सितारा: बोर्ड परीक्षा 2025 में रचा इतिहास

दसवीं में प्रदेश में चौथा और बारहवीं में सातवां स्थान, विद्यार्थियों ने बढ़ाया जिले का मान

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मंगलवार को घोषित हाई स्कूल (दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (बारहवीं) परीक्षा परिणामों में अनूपपुर जिले ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवीं में चौथा और बारहवीं में सातवां स्थान प्राप्त किया है। जिले के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया।

 

नतीजों में जबरदस्त उछाल

दसवीं बोर्ड का परिणाम वर्ष 2024 के 70.29% से बढ़कर इस वर्ष 87.66% पर पहुंच गया, जो कि 17.37% की बढ़त है। वहीं, बारहवीं का परिणाम भी 75.98% से बढ़कर 83.51% रहा, जो 7.51% की वृद्धि दर्शाता है। यह सफलता जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में हुए सुधार की स्पष्ट तस्वीर पेश करती है।

प्रदेश टॉप-10 में दो विद्यार्थियों की धमाकेदार एंट्री

दसवीं कक्षा में विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा के छात्र श्री अंशुल केवट ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम, प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, पैरामाउंट अकादमी जैतहरी की छात्रा कु. आकृति शर्मा ने 491 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान पाया।

जिले की जिला स्तरीय मेरिट सूची इस प्रकार रही –

दसवीं कक्षा

प्रथम स्थान: नंदिनी सोनी (487 अंक), न्यू स्टेला मैरी स्कूल, अनूपपुर

द्वितीय स्थान: शिवांश त्रिपाठी (484 अंक), सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर

तृतीय स्थान: अनुष्का सिंह राठौर (479 अंक), न्यू स्टेला मैरी स्कूल, अनूपपुर

बारहवीं कक्षा

प्रथम स्थान: महक शिवहरे (481 अंक), सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर, जैतहरी

द्वितीय स्थान: कृष्ण कुमार तिवारी (471 अंक), सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर, जैतहरी

तृतीय स्थान: रिया शुक्ला (469 अंक), शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, कोतमा

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं, जताई प्रसन्नता

कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर श्री पंचोली ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा, मॉक टेस्ट, विषयवार तैयारी और कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने की रणनीति ने यह शानदार परिणाम दिलाए हैं। आने वाले सत्र में स्मार्ट क्लास और विषय विशेषज्ञता के माध्यम से और भी बेहतर नतीजों की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।

जिला शिक्षा विभाग का सराहनीय प्रयास

जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. आर्मो एवं रमसा के परियोजना समन्वयक देवेश सिंह बघेल ने परिणामों को जिले की समर्पित शिक्षण व्यवस्था का फल बताया और आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही।

उत्सव का माहौल

परिणामों की घोषणा के साथ ही जिलेभर में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच उत्सव जैसा माहौल बन गया है। यह सफलता अनूपपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर ले जाती है।

Exit mobile version