बिजली के बिल को लेकर किसी के गलत ढंग से ना दर्ज कराई जाए एफ आई आर:सांसद

इस न्यूज़ को शेयर करे

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।

शासन की मंशानुरूप सभी को मिले चिकित्सा का लाभ, दर-दर ना भटके जनमानस- माo सांसद

सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहनः सांसद

जनपद के समग्र विकास के दृष्टिगत समय सीमा में सभी योजनाएं पूर्ण करें अधिकारी- माननीय सांसद

विकासात्मक योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करना सभी अधिकारीगण करें सुनिश्चितः- जिलाधिकारी

भदोही 22 मई, 2025- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ विनोद बिंद की अध्यक्षता व जिलाधिकारी शैलेष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
मा. सांसद ने मनरेगा विभाग की समीक्षा के दौरान मा. विधायक औराई ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉकों में 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मनरेगा का पैसा अधिक भेजा गया है, 90 प्रतिशत ग्रामों में मानक के अनुरूप पैसा नहीं भेजा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने
डीसी मनरेगा व समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्रामों में बराबर–बराबर पैसा दिया जाए साथ ही गत वित्तीय वर्ष में सभी ब्लॉकों के ग्राम पंचायत में मनरेगा का पैसा कितना भेजा गया है की टीम गठित में उप जिलाधिकारियों को रखने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग द्वारा मा0 सांसद जी को अगवत कराते हुए जानकारी दी गयी l माननीय सांसद ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की सारी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए साथ ही उन्होंने बिजली बिल के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी जनपदवासी का बिजली बिल मानक के अनुरूप ही आए, उसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुधार कर लिया जाए l
डीएम शैलेष कुमार ने गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मिड डे मील योजना, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान सम्मन निधि योजना आदि के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्याओं को सभी अधिकारी अंगीकृत करके समस्या का निदान करायें, बैठक में उठाए गए विभिन्न बिंदुओं का समयबद्ध निस्तारण करायें l विभिन्न शिकायतों का संतुष्टिपरक निदान किया जाए, बैठक में जो भी विषय उठाये जायें उस पर कार्रवाही अवश्य की जाये, जिससे जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
माननीय सांसद ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनमानस के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं l माननीय सांसद ने कौशल विकास मिशन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि टारगेट के अनुसार रोजगार मेला आयोजित कर रोजगार मुहैया कराए, जिस पर संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि जून माह में फिर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा l माननीय सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है उन सड़कों को पुनः जीरोद्धार करने का निर्देश दिया।
बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगण ब्लाक प्रमुख औराई विकास मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिन्द, सभी सदस्यगणों ने अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित विकासात्मक समस्याओं व कार्यो से सदन को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी सभी बातों को गम्भीरता से सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नोट कर लिया गया है। जिसका समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारण सुनिश्चत कर लिया जायेगा।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 सांसद को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिये गये सभी निर्देशों व सुझावों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पादन किया जायेगा। इस हेतु सभी जनपदीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैठक के सभी बिन्दुओं पर तत्परता के साथ कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास के समग्र बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के विकास के दृष्टिगत सभी विकास कार्य समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
मा. विधायक दीनानाथ भाष्कर ने ग्राम पंचायत चकौड़ा, शुकुलपुर, चकवीरा, पिपरगाव, रमईपुर, ममहर आदि ग्राम पंचायतों में पेयजल मिशन योजना से पाइप लाइन डालकर सड़क/इंटरलॉकिंग तोड़कर छोड़ दिया गया है। लेपन व मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर मरम्मत कार्य कराकर मा. विधायक को अवगत कराया जाए।
बैठक के समाप्ति में मा. सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओ का लाभ समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें, जो भी कार्य जनप्रतिनिधि ने अवगत कराया गया व बैठक एजेंडा में अवगत कराया गया है अधिकारी प्राथमिकता के साथ समय से पूर्ण कराए। सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाया जाए।
मा. सांसद, मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, मा. विधायक औराई, जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ ने मुख्यमंत्री तकनीकि सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कुल 26 बच्चों में प्रियांशु शुक्ला, नरेश चंद बिंद, अखिलेश यादव, अनूप कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार, सचिन कुमार, सोनू, रवि कुमार, शिवम पाल, अतुल, संदीप कुमार सरोज, सौरभ गुप्ता, अरविंद पाल, साजन, रोहन यादव, नीरज कुमार, रिंकू सरोज, नावेद अख्तर, तबरेज आलम, विशाल यादव, श्रेयांश सिंह, रोहित कुमार यादव, अंकित यादव, प्रतीक कुमार शुक्ला, अखिलेश बिंद को टैबलेट वितरण किया है।
बैठक में उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा, डी0सी0 मनरेगा राजाराम, डीडीएजी सभी विभागों के अधीक्षण/अधिशासी अभियंता, बीएसए, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *