थाना प्रभारी समान से स्थानांतरण सेमरिया होने के बाद अपने कार्यों से जाने-जाने वाले, सेमरिया थाना प्रभारी विकास कपीश ने शुरू कर दी कार्यवाही

इस न्यूज़ को शेयर करे

*पदभार ग्रहण करते ही थाना प्रभारी को मिली मुखबिर से सूचना तुरंत लिया एक्शन और आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे*

*✍🏻 सिटी रिपोर्टर कल्पना मिश्रा*
रीवा। श्री मान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन गौरव राजपूत, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश सिंह चंदेल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह जिला रीवा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला रीवा एवं एसडिओपी महोदय सिरमौर जिला रीवा के मार्गदर्शन पर सेमरिया थाना प्रभारी विकास कपीश ने देशी कट्टा लेकर ग्रामवासियों और आम आदमी के बीच दिखा कर दहशत फैला रहा था और छोटे छोटे बच्चों को भी चलाना सिखा रहा था। जहां थाना प्रभारी के पद भार ग्रहण करते हुए पूर्व से सेमरिया पुलिस के मुखबिर ने नवागत थाना प्रभारी को सूचना दी तो तत्काल प्रभारी ने सउनि. रामशिरोमणि सिंह बघेल को जानकारी देते हुए उक्त व्यक्ति की मुखबिर के बताए जगह पर अपने हमराह स्टॉप के साथ पहुंचे तो आरोपी वही तिघरा तालाब की मेड़ में बैठा हुआ था। जैसे ही उसने पुलिस को थोड़ी दूर से देखा तो भागने लगा था तो पुलिस ने भी फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को तिघरा तालाब के पास चारों तरफ़ से घेर कर पकड़ लिया और जब उससे उसका परिचय पूछा तो अपना नाम अंकित त्रिपाठी पिता सुखेन्द्र त्रिपाठी 21 वर्ष होना बताया।



पुलिस ने जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोहे का 315 बोर का देशी कट्टा और 1 नग जिंदा करतुश मिला जिसकी कीमत 5000 रुपए हुई तो पुलिस ने उस देशी कट्टा के बारे में लीगल जानकारी मांगी तो युवक नहीं दे पाया और गोल मोल बाते बताने लगा तो पुलिस समझ गई और कारतूस के साथ युवक को थाने लाई और आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी के पिता को जानकारी देते हुए माननीय न्यायालय में पेश करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

*इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका रही-:*
निरी. विकास कपीस, सउनि. रामशिरोमणि सिंह बघेल, आरक्षक. प्रबल त्रिपाठी, शैलेन्द्र सूर्यवंशी, सुजीत शर्मा, अजय त्रिपाठी, महिला आरक्षक. मेघा पटेल का सहयोग रहा है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *