पोरसा, 24 जून 2025 | संवाददाता
पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिवनगर कॉलोनी में सोमवार की रात एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बना डाला। चारधाम यात्रा पर गए परिवार के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह हुई, जब घर में मौजूद बुजुर्ग दंपत्ति ने टूटे ताले देख बेटे को फोन पर सूचना दी।
फरियादी रामकुमार पुत्र श्री कोमल सिंह तोमर, उम्र 51 वर्ष, निवासी करके का पुरा कौथरकला, हाल निवासी शिवनगर कॉलोनी, पोरसा, ने थाने में पहुँचकर मौखिक रूप से जानकारी दी कि उनके भाई शिवकुमार व भाभी रानी चारधाम यात्रा के लिए गांव के अन्य लोगों के साथ रवाना हुए हैं। घर पर सिर्फ उनके माता-पिता रह रहे थे।
सुबह 6:30 बजे खुला चोरी का राज
सुबह करीब 6:30 बजे रामकुमार के पिता का फोन आया और उन्होंने बताया कि रात में किसी ने घर में चोरी कर ली है। रामकुमार तुरंत घर पहुंचे और देखा कि उनके भाई शिवकुमार के मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पाया कि घर के अंदर वाले कमरे की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। बाहर वाले कमरे में रखी लोहे की पलंग पेटी का एक पलड़ा भी खुला हुआ मिला।

भाई से फोन पर हुई बात में हुआ खुलासा
रामकुमार ने तुरंत अपने भाई शिवकुमार को फोन कर चोरी गए सामान की जानकारी ली। शिवकुमार ने बताया कि अंदर वाले कमरे की अलमारी में कुछ नगद रुपये रखे थे, वहीं पलंग पेटी के अंदर एक थैले में कीमती सोने के जेवरात थे। चोरी गए जेवरातों की सूची कुछ इस प्रकार है:
लोंगहार – वजनी लगभग 4 तोला
छोटा हार – वजनी करीब 3 तोला
बड़ा मंगलसूत्र – वजनी करीब 1 तोला
जनानी अंगूठी – 6 नग
मर्दानी अंगूठी – 2 नग
जंजीर – 2 नग (वजनी लगभग 1.5 तोला)
बृजबाला, झुमकी – 1 जोड़ी (वजनी लगभग 1.5 तोला)
टोक्स – 1 जोड़ी (वजनी लगभग 1.5 तोला)
बाला – 1 जोड़ी (वजनी लगभग 1 तोला)
मंगलसूत्र – 1 नग (वजनी लगभग 2 तोला)
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पोरसा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने घर की स्थिति का मुआयना किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
इस वारदात के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
प्रथम दृष्टया अनुमान
चोरी की कुल रकम लाखों रुपये में आंकी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।
