अनूपपुर | यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत थाना चचाई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 71 किलो 820 ग्राम गांजा, महंगी ज़ाइलो गाड़ी, धारदार हथियार व नकदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ की ओर से अनूपपुर आ रही एक सफेद रंग की ज़ाइलो (MH-05-AX-0937) को रोकने का प्रयास किया गया। गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिस टीम ने पीछा करते हुए विजय ग्राउंड के पास वाहन को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी:पकडे गए आरोपियों में रिज़वान खान (32), निवासी नवी मुंबई शबाना अंजुम (35), निवासी नागपुर
गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया कुल 71 किलो 820 ग्राम गांजा क़ीमत 7 लाख 18 हजार 200 बरामद हुआ। साथ ही, जाइलो वाहन क़ीमत 10 लाख धारदार चाकू, 1,200 नकद, 5 ATM कार्ड, मोबाइल फोन, व अन्य दस्तावेज जप्त किए गए। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत 18 लाख 18 हजार 200 आँकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा एवं आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है तथा अन्य तस्करों की तलाश भी की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक बी.एल.गौलिया, सहा.उ.नि. महिपाल प्रजापति, नागेश सिंह,लालमणि,रावेंद्र ,तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास दहिया, अशोक बर्मन, हेम सिंह, मनोज आरक्षक नितेश, राकेश, दीपक, प्रकाश, अभय राज,गुरु प्रसाद,महिला आरक्षक सावित्री सिंह की अहम भूमिका रही
