आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की जिला स्तरीय शान्ति समिति की अपील

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए निर्धारित रूट को व्यवस्थित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
➡️ जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में विराट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्यौहार आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील शान्ति समिति के सदस्यों ने जिले वासियों से की है।
बैठक में 27 जून 2025 को आयोजित की जाने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा तथा 06 जुलाई को मोहर्रम पर्व की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, डीएसपी श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, टीआई श्री राघवेन्द्र तिवारी, यातायात प्रभारी, नगरपालिका के अधिकारी, शान्ति समिति के सदस्य श्री गिरधर सिंह, चन्द्रेश द्विवेदी, दिनेश अग्रवाल, संजीव निगम, शानउल्लाखान, पदम खेमका सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि 27 जून को जिला मुख्यालय शहडोल में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जानी है, रथ यात्रा का मार्ग निर्धारित है। जिन मार्गों से रथ यात्रा निकलेगी उन मार्गों का टीआई कोतवाली विद्युत विभाग तथा नगरपालिका के अधिकारियेां की संयुक्त टीम भ्रमण कर जहां-जहां मार्ग में गढ्ढे भरने तथा बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है, वे सभी कार्य पूरे करा लिए जाए। रथ यात्रा 27 जून को मध्यान्ह 02 बजे मोहनराम मंदिर श्री प्रारंभ होगी तथा निर्धारित रूट में भ्रमण करते हुए रात्रि 8 बजे तक पूरी कर पंचायती मंदिर में पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ विश्राम करेंगे।
29 जुलाई को पंचायती मंदिर से रथ यात्रा मोहनराम मंदिर के लिए वापस होगी।
आगामी 06 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा। 05 एवं 06 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। बैठक में जुलूस के रूट एवं ताजिया विसर्जन संबंधी जानकारी कोतवाली शहडोल को पूर्व से ही अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

