📰
पोरसा (मुरैना)।
थाना पोरसा पुलिस ने सतर्कता और तेज़ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ग्राम धर्मगढ़ निवासी राममूर्ति शर्मा के चोरी हुए ट्रैक्टर को मात्र 72 घंटे में बरामद करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत लगभग ₹6 लाख आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी राममूर्ति पिता रामजीलाल शर्मा (उम्र 55 वर्ष) ने दिनांक 29.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ट्रैक्टर (क्रमांक MP06ZC5203, लाल रंग, स्वराज कंपनी) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया है। इस शिकायत पर थाना पोरसा में अपराध क्रमांक 168/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
🔎 सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी अंबाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से पूछताछ की। सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का ट्रैक्टर अटेर होते हुए आगरा की ओर जा रहा है। बताए गए स्थान पर पुलिस ने तत्परता से नगरा-अटेर मार्ग पर दबिश दी और ट्रैक्टर को एक आरोपी के साथ बरामद कर लिया।
🚨 गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम संदीप पिता रामप्रकाश शर्मा (उम्र 27 वर्ष), निवासी परोसा, थाना गोरमी, जिला भिंड बताया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पूर्व से ही संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त है, और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
🛡️ जिन अधिकारियों व जवानों की रही अहम भूमिका:
थाना प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव
उप निरीक्षक उपेंद्र पाराशर, आर.सी. शर्मा, नाथूराम शर्मा
प्रधान आरक्षक वासुदेव, किशुन सिंह
आरक्षक पुष्पेंद्र तोमर, प्रमोद जाट, सीताराम, श्रीचंद जाट, प्रशांत सिंह
🔷 इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए पोरसा पुलिस की प्रशंसा क्षेत्रभर में हो रही है। पुलिस प्रशासन का यह संदेश स्पष्ट है कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकते।
—