Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_963a8fc114b5ea1acc49a2ad8aa22f16.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_963a8fc114b5ea1acc49a2ad8aa22f16.txt on line 12
स्वास्थ्य मंत्री के गृह ग्राम में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़ – YES NEWS
Site icon YES NEWS

स्वास्थ्य मंत्री के गृह ग्राम में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़

रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी

पंडित अभय तिवारी गढ़ क्षेत्र में डॉ एम एल विंद बगैर डिग्री और रजिस्ट्रेशन के कर रहा क्लिनिक संचालित, मरीजों की जान से कर रहा खिलवाड़, कलेक्टर ने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही का दिया आश्वासन खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां जिले के गढ़ क्षेत्र में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरो का बोलबाला है, जो गलत इलाज कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। आपको बता दें कि कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दो दिन पूर्व ही ऐसे फर्जी डॉक्टर्स को चिन्हित कर कार्यवाही के आदेश भी दिए थे। गढ क्षेत्र में फर्जी डॉक्टर्स के हौसले इस कदर बुलंद है कि कोई भी पत्रकार इनकी करतूत उजागर करने का प्रयास करे तो गांव वालों को इकट्ठा कर उल्टा पत्रकार पर ही चढ़ाई कर देते हैं। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि आखिर इन फर्जी डॉक्टर्स को किसका संरक्षण प्राप्त है जो इतने लम्बे समय से लोगों की जान से



खिलवाड़ कर रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडे और बीएमओ देवब्रत पांडे को मामले की जानकारी दी गई तो उनके द्वारा कार्यवाही की बात कही गई है। गढ मे एक बंगाली डॉक्टर लम्बे समय से एकलव्य नाम से क्लिनिक संचालित कर रहा है जिसके पास न तो डॉक्टर की डिग्री है और ना ही क्लिनिक चलाने का रजिस्ट्रेशन वाबजूद इसके धड़ल्ले से क्लिनिक संचालित कर रहा है। इतना ही नहीं पत्रकारों की टीम जब फर्जी डॉक्टर का खुलासा करने पहुची तो पहले तो डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर भाग गया और लगभग आधे घंटे बाद गांव वालों को इकट्ठा कर पत्रकारों से ही बदसलूकी करने लगा। हालांकि मामले की जानकारी थाना प्रभारी और बीएमओ गंगेव को दी गई है और उन्होंने कार्यवाही की बात भी कही है लेकिन देखने वाली बात यह है कि विभाग ऐसे फर्जी डॉक्टर्स पर कब और क्या कार्यवाही करता है

Exit mobile version