Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_9f62decb4da87d860bec1acf37cfa349.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_9f62decb4da87d860bec1acf37cfa349.txt on line 12
अतिवृष्टि के चलते उमरिया जिले के समस्त स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित – YES NEWS
Site icon YES NEWS

अतिवृष्टि के चलते उमरिया जिले के समस्त स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित


उमरिया, 06 जुलाई 2025 —  विपिन शिवहरे की रिपोर्ट

उमरिया जिले में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश और आगामी दिनों में संभावित अतिवृष्टि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए 07 और 08 जुलाई को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

कलेक्टर (शिक्षा) धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश जिले के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों — शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं नवोदय विद्यालयों — में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रभावी रहेगा।



आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा, जबकि विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी संभावित परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकि जिले की कई नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ चुका है और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसके अलावा आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि अवकाश के कारण बाधित हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रम की भरपाई अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर की जाएगी।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Exit mobile version