बिरसिंहपुर पाली:
भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल को उनके निर्विरोध चयन पर शुभकामनाएं देने के लिए पाली मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी ने भोपाल पहुंचकर सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने खंडेलवाल को पाली मंडल की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान श्री खंडेलवाल ने पार्टी संगठन को सशक्त और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मंडल अध्यक्ष से सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा, “भाजपा एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है और हमारे लिए प्रत्येक कार्यकर्ता सम्माननीय है। यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”
श्रीमती तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष को पाली नगरी में स्थित माता बिरासनी मंदिर के दर्शन हेतु आमंत्रित भी किया, जिसे श्री खंडेलवाल ने स्वीकार करते हुए शीघ्र आने का आश्वासन दिया।
भोपाल प्रवास के दौरान श्रीमती राधा तिवारी ने भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद जी, सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।