रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी
रीवा, मध्य प्रदेश: डिजिटल युग में जहां सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बन गया है, वहीं कुछ तथाकथित ‘बघेली यूट्यूबर्स’ इस मंच का दुरुपयोग कर लगातार सामाजिक मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि ऐसे आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? यह सवाल अब आम जनता के बीच जोर पकड़ रहा है।
पति पत्नी के रिश्ते का अपमान
हाल ही में, बघेली कलाकार मनीष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने देश के रक्षकों, हमारे फौजियों को अपमानित किया था। इस घटना के बाद भी कोई बड़ी कार्रवाई न होने का नतीजा यह है कि इसी टीम के कुछ अन्य कलाकार कथित अमृता सिंह और दीपक सिंह ने एक बार फिर समाज और पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को अपमानित करने का दुस्साहस किया है!
ताजा मामला बघेली यूट्यूबर दीपक सिंह और अम्रता सिंह से जुड़ा है। इनके द्वारा बनाया गया एक वीडियो दीपक सिंह की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसका url https://www.facebook.com/share/1C33tYuoH9/ ये है।
संभागीय ब्यूरो की रेखा शर्मा
अब देखना यहां होगा कि हमारे यस न्यूज़ अखबार खबर का असर क्या होगा?
#Rewa