Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_acbc92589fb8668ac0d45fc26bfeca95.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_acbc92589fb8668ac0d45fc26bfeca95.txt on line 12
जिला रीवा के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में बिछिया नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को लेकर जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 लालमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया – YES NEWS
Site icon YES NEWS

जिला रीवा के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में बिछिया नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को लेकर जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 लालमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया

रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी

जिला रीवा के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में बिछिया नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को लेकर जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 लालमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया

इसके साथ साथ उन्होंने एसडीओ अमरेश पांडे और अन्य जिला पंचायत सदस्यों के साथ पुल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पुल के निर्माण की मांग की।
*पुल की समस्या*
बिछिया नदी पर बना पुल जर्जर हालत में है और बारिश के मौसम में पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिससे 25 से 30 गांव का संपर्क टूट जाता है। इससे स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होती है।
जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि पुल की जर्जर हालत को देखते हुए जल्द से जल्द पुल के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने एसडीओ अमरेश पांडे से पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह किया। लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि वार्ड 15 में कई ऐसे पुल हैं जो रपटा टाइप के बनाए गए हैं और बारिश के मौसम में आवागमन प्रभावित हो जाता है।

एसडीओ अमरेश पांडे ने बताया कि पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और जल्द ही इस पर बजट बनाकर ग्रामीण जनों को राहत दी जाएगी। लालमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनशन भी किया था, जिसके बाद प्रशासन ने पुल के निर्माण के लिए आश्वासन दिया है.

Exit mobile version