Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_4478ebc9160533064c960e86d1d97e98.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_4478ebc9160533064c960e86d1d97e98.txt on line 12
गर्भवती यूट्यूबर लीला साहू का सांसद को पलटवार, पूछा- किस-किसको करेंगे एयरलिफ्ट – YES NEWS
Site icon YES NEWS

गर्भवती यूट्यूबर लीला साहू का सांसद को पलटवार, पूछा- किस-किसको करेंगे एयरलिफ्ट

संभागीय ब्यूरो चीफ रेखा शर्मा

सीधी। यूट्यूबर गर्भवती लीला साहू ने भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है। लीला ने वीडियो जारी कर कहा है कि सांसद किस-किस गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करेंगे। दरअसल, लीला और अन्य गर्भवती महिलाओं ने खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग का वीडियो इंटरनेट मीडिया डाला था। कहा था कि प्रसव होने के लिए अस्पताल तक जाने के लिए सड़क बननी चाहिए। इसके बाद शुक्रवार को सांसद ने मीडिया से कहा था कि प्रसव की तारीख बता दें तो हम पहले ही उठवा लेंगे। हमारी सरकार सक्षम है और एयर एंबुलेंस की सुविधा भी है।



*लीला साहू बोलीं- आप हमें केवल सड़क दे दीजिए-:*
खड्डी खुर्द निवासी यूट्यूबर लीला साहू ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के बयान पर कहा कि सांसद को मेरे लिए हेलीकॉप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। गांव में हम केवल गर्भवती महिला नहीं हैं। यहां हमारे जैसी छह गर्भवती महिलाएं हैं। इसके साथ ही अन्य मरीज भी हैं। सांसद किसे-किसे हेलीकॉप्टर से उठाकर अस्पताल भेज देंगे। आप हमें केवल सड़क दे दीजिए। सड़क बन जाएंगी तो सरकारी एंबुलेंस न सही प्राइवेट वाहन से तो अस्पताल पहुंच सकेंगे। दूसरे वीडियो में लीला ने कहा कि सड़क में मुरम डाल दी जाए, ताकि सड़क चलने लायक हो जाए। मेरे गर्भ का नौवां महीना चल रहा है। किसी भी समय अस्पताल जाना पड़ सकता है। ऐसे में अस्पताल कैसे पहुंचेंगे।

*कांग्रेस ने कहा- सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता-:*
इस मामले में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि लीला साहू सड़क की मांग ही तो कर रही हैं। सिंगरौली में आप गर्भवती महिला को 108 एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं तो भला एयरलिफ्ट की कैसे व्यवस्था करेंगे।

Exit mobile version