Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_bf5a42f725936cd4ab75f6cdf173b5c7.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_bf5a42f725936cd4ab75f6cdf173b5c7.txt on line 12
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम मरदरी में आयोजित शिविर का किया अवलोकन – YES NEWS
Site icon YES NEWS

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम मरदरी में आयोजित शिविर का किया अवलोकन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम मरदरी में आयोजित शिविर का किया अवलोकन

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया– कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्ही एस चंदेल द्वारा ग्राम में भ्रमण कर जांच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में ग्रामीणों के उपचार में बुखार, पेट दर्द ,बदन दर्द एवं गर्भवती माताए शामिल रही ऐसे कुल 53 मरीज का उपचार किया गया एवं ज्योति सिंह 15 वर्ष ,आंचल सिंह 15 वर्ष ,ताजिया बाई 70 वर्ष ,निशा सिंह 17 वर्ष ,सचिन सिंह 8 वर्ष को अतिरिक्त इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वयं उपचार एवं परामर्श सुविधा प्रदान की गई ।

उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में स्वच्छ पानी एवं ताजा भोजन करें । शौचालय का उपयोग करने के उपरांत साबुन से हाथ धोएं एवं खाना बनाने से पूर्व भी हाथ को सफाई से धोए एवं मच्छरदानी लगाकर रात्रि में विश्राम करें । रात्रि अंधेरे में अति आवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर निकले एवं आने जाने हेतु टॉर्च एवं रोशनी का उपयोग करें ।

उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सजक रहे एवं विषम परिस्थितियों में आशा कार्यकर्ता एएनएम से तत्काल संपर्क करें । शिविर में निशुल्क जांच एवं दवाइयां का वितरण भी किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य अमले को निरंतर जांच एवं निगरानी करने के निर्देशित किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा घर-घर भ्रमण कर ग्रामीणों परामर्श प्रदान किया गया । गतिविधि में डॉ योगेश कुरुवे ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रमिला सिंह ,एमपीडब्ल्यू रामचंद्र यादव आशा कार्यकर्ता रामकली सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version