गोविन्दगढ पुलिस ने महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

इस न्यूज़ को शेयर करे

⭐ यस न्यूज अखबार

रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी

रीवा।* पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा आरती सिंह के निर्देशन मे तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर और थाना की टीम ने महिला के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 16.07.2025 को फरियादिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुनील पटेल से 02 वर्ष पूर्व इस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी एक दिन मेरे घर के पास आया मुझे बातो बातो में फहला फुसला कर मेरे साथ बलात्कार किया तब से कई बार अलग अलग स्थानों पर ले जाकर लगातार गलत काम करता रहा एवं धमकी देता था कि अगर इस संबंध में किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगा रिपोर्ट पर थाना में अपराध धारा का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आज दिनांक 17.07.2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा मे निरुध्द किया गया है।

गिऱफ्तार आरोपी:-
सुनील पटेल पिता केदार पटेल 30 वर्ष सा. चुआ थाना गोविन्दगढ रीवा।

मुख्य भुमिका:-
थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर, उनि. निशा खूता, सउनि. रामजियावन वर्मा, प्र.आर.971 शंकर सिंह,आर.996 अर्पित सिंह, आर. संजीव मिश्रा, म.आर.512 सीता गोस्वामी, म.आर.1042 शिवानी सिंह,सैनिक 55 विनीत शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *