सीधी, 18 जुलाई 2025:
भारी बारिश के कारण सीधी-ब्यौहारी राज्य राजमार्ग क्रमांक 24 पर स्थित बनास नदी के पास ग्राम चमराडोल में सड़क का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के चलते स्थिति और भी गंभीर हो गई है। विशेष रूप से चैनेज क्रमांक 54+400 पर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इस मार्ग को आगामी 15 दिनों तक के लिए बंद कर दिया है।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, संभाग रीवा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत कार्य 17 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर लगभग 15 दिनों में पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार हैं:
1. ब्यौहारी से सीधी – ब्यौहारी → बघवार → चुरहट → सीधी
2. मझौली से ब्यौहारी – मझौली → चुवाही → सीधी → चुरहट → बघवार → ब्यौहारी
3. सीधी से ब्यौहारी – सीधी → चुरहट → बघवार → ब्यौहारी
4. ब्यौहारी से मझौली – ब्यौहारी → बघवार → चुरहट → सीधी → चुवाही → मझौली
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे उक्त मार्ग पर यात्रा से परहेज करें एवं वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग कार्यरत है। मरम्मत पूर्ण होने की सूचना पृथक से प्रदान की जाएगी।
—

