शिवभक्तों का स्वागत उमरियापुरा की धरती पर – समाजसेवियों ने निभाई सेवा की मिसाल

इस न्यूज़ को शेयर करे



स्थान – उमरियापुरा अम्बाह (जिला मुरैना)

मुरैना, 23 जुलाई –

दिमनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदपुर के अंतर्गत आने वाले मजरा उमरियापुरा में इस वर्ष सावन माह के अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान एनएच 552 मार्ग से गुजरने वाले शिवभक्तों (कांवड़ियों) के लिए विशेष स्वल्पाहार, भोजन और विश्राम शिविर की व्यवस्था की गई।

यह व्यवस्था जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेशमा देवी के सहयोग से की गई, जिनके प्रयासों से इस धार्मिक यात्रा के दौरान कांवड़ियों को ठहरने, भोजन एवं जलपान जैसी मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराई गईं।

कांवड़ लेकर गुजर रहे श्रद्धालुओं की सेवा हेतु ग्राम उमरियापुरा में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी रामबाबू कुशवाह, रामअवतार सिंह, भजनलाल कुशवाह, जितेन्द्र सोनी, अपनेश तोमर, देशराज कुशवाह एवं बृज किशोर सिंह सहित अनेक स्थानीय जनों ने तन-मन-धन से सेवा की।

समाजसेवियों का कहना है कि यह सेवा शिवभक्तों के प्रति हमारी आस्था और सम्मान का प्रतीक है। कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण की मिसाल भी है।

यह पहल स्थानीय नागरिकों द्वारा काफी सराही गई और अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी व्यवस्थाओं को प्रोत्साहित करने की मांग की जा रही है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *