पोरसा में खाद संकट गहराया: सहकारी संस्था से खाली हाथ लौटे किसान, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
पोरसा, मुरैना, 23 जुलाई:
पोरसा क्षेत्र में इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। फसल की बुवाई का समय होने के बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। मंगलवार सुबह 5 बजे से ही बड़ी संख्या में किसान पोरसा सहकारी संस्था के टोकन सेंटर पर पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी संस्था के पास यूरिया की उपलब्धता नहीं है, जबकि निजी व्यापारियों के पास भरपूर मात्रा में खाद मौजूद है। किसानों का कहना है कि सहकारी संस्था पर यूरिया का एक बैग ₹270 में मिलता है, वहीं बाजार में यही खाद ₹400 प्रति बैग तक बेचा जा रहा है। किसानों ने इस स्थिति को लेकर नाराजगी जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पोरसा ने कृषि विभाग की टीम के साथ जोटई रोड स्थित एक निजी खाद दुकान पर आकस्मिक निरीक्षण कराया। जांच में सामने आया कि दुकान पर खाद निर्धारित दर से अधिक दामों में बेची जा रही थी। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए किसानों को सोसाइटी दर पर खाद वितरित कराया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि खाद की कालाबाज़ारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि पोरसा क्षेत्र के सभी खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और यदि कहीं भी कालाबाज़ारी पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से पोरसा के खाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, किसान प्रशासन की सक्रियता से राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन अब भी पर्याप्त खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है, ताकि कृषि कार्य समय पर संपन्न हो सके।
इनका कहना है :
ब्लैक में महंगे दामों में खाद नहीं बेचने देंगे अगर मेहंगे दामों में खाद बेचा जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
रामनिवास सिंह सिकरवार
(एसडीएम अंबाह)
