Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_65448568bc516f0002968ba27e6d1479.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_65448568bc516f0002968ba27e6d1479.txt on line 12
30 लाख का गांजा बरामद, सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अर्टिगा वाहन से मिला 301 किलो मादक पदार्थ – YES NEWS
Site icon YES NEWS

30 लाख का गांजा बरामद, सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अर्टिगा वाहन से मिला 301 किलो मादक पदार्थ






शहडोल।


पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 24 जुलाई 2025 की रात थाना सीधी क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने गांजे की भारी मात्रा के साथ एक वाहन को पकड़ा।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई, 301.75 किलो गांजा बरामद
सीधी थाना पुलिस को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध अर्टिगा वाहन क्रमांक CG10 BE 9319 मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 294 प्लास्टिक पैकेटों में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 301.75 किलोग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹30 लाख आँका गया है।

40 लाख रुपये का माल जब्त, NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
पुलिस द्वारा मौके से अर्टिगा वाहन, गांजा और अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹40 लाख आंकी गई है। मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 8/20 NDPS Act के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है।

फरार आरोपियों की तलाश तेज
सीधी पुलिस द्वारा गांजे के इस अवैध परिवहन में संलिप्त फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




✅ पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम, अवैध कारोबार पर लगाम

जनहित में पुलिस की यह कार्रवाई नशा मुक्त समाज की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।



Exit mobile version