“पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगेगी” कहकर 18 लाख हड़प लिए !

इस न्यूज़ को शेयर करे

शिक्षित बेरोज़गार से नौकरी के नाम पर 18 लाख की ठगी, जाली अपॉइंटमेंट लेटर देकर फंसाया

स्थान: मुरैना, मध्यप्रदेश
तारीख: 25 जुलाई 2025


ग्राम रोरिया पुरा थाना दिमनी के निवासी श्यामसुंदर पुत्र मातादीन ने थाना महुआ में शिकायत दर्ज कराते हुए एक बड़ा ठगी का मामला उजागर किया है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके भांजे को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी की।

श्यामसुंदर ने बताया कि दिनांक 01 नवंबर 2022 को ग्राम रठा में रमेश पुत्र रामरतन के घर पर ममता पत्नी उदयसिंह, उदयसिंह पुत्र सिहोनयां, अतर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, मिथलेश पत्नी अतर सिंह (निवासी – ग्राम गिवर का पुरा, थाना नगरा) और भारती पत्नी लोकेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह (निवासी – ग्राम रठा, थाना महुआ) ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलवाने का प्रस्ताव दिया।

आरोपियों ने श्यामसुंदर को विश्वास में लेकर 18 लाख रुपये लिए और वादा किया कि उनके भांजे पप्पू को भोपाल के पोस्ट ऑफिस में पक्की नौकरी मिल जाएगी। कुछ समय बाद आरोपियों ने एक नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) दिया और कहा कि पप्पू को भोपाल भेजकर ज्वाइन करवा दें।

जब पप्पू भोपाल पहुँचा और संबंधित पोस्ट ऑफिस में नियुक्ति पत्र दिखाया, तो वहां के अधिकारियों ने उसे फर्जी करार दिया। इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर श्यामसुंदर ने आरोपियों से संपर्क किया। पहले तो आरोपियों ने कई बार पैसे लौटाने का आश्वासन दिया — जैसे 10 मई 2023, 25 नवंबर 2023, 15 मई 2024, और फिर 26 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई — लेकिन हर बार केवल झूठा वादा किया गया।

आख़िरी बार आरोपियों ने न केवल पैसे देने से इनकार किया, बल्कि पीड़ित को धमकी दी कि अगर नियुक्ति पत्र वापस नहीं किया गया, तो जान से मार डालेंगे।

श्यामसुंदर ने अब थाना महुआ में लिखित शिकायत देकर इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *