पोरसा, 27 जुलाई —
शहर में हो रही लगातार बारिश अब जान-माल की हानि पहुंचाने लगी है। गोपालपुरा रोड पर स्थित सत्यभान शिवहरे का दो मंजिला मकान शुक्रवार रात अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया और घर का सारा सामान नष्ट हो गया। अनुमानित तौर पर लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
सत्यभान शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय वे अपने परिवार सहित पोरसा-अटेर रोड स्थित दूसरे मकान में थे। मकान गिरने की सूचना उन्हें पड़ोसियों से शनिवार सुबह मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरा मकान जमीन में समा चुका था और घरेलू सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पोरसा के पटवारी शांतेस सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन कर संबंधित रिपोर्ट तैयार की। प्रशासनिक स्तर पर सहायता के लिए रिपोर्ट अग्रेषित की जा रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण कई पुराने मकानों की हालत चिंताजनक हो गई है। नगर प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कराकर राहत प्रदान करने की मांग की जा रही है।
