रीवा जिले भर में अवैध डॉक्टर का बोलबाला बेलवा में संचालित अवैध क्लिनिक

इस न्यूज़ को शेयर करे

पत्रकार बालेंद्र तिवारी

रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 से लगे बेलवा गांव में अवैध रूप से क्लीनिक को डॉ एस एल रजक पिछले कई वर्षों  से संचालित कर रहा है और खुद को स्पेशलिस्ट बताता है। यह बाटल, इंजेक्शन तक सीमित नहीं है बल्कि यह जांच और ऑपरेशन के लिए भी दुकान बताता है और कमीशन खाता है। इसकी क्लीनिक मेन रोड के किनारे ही है लेकिन आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी को इस फर्जी क्लीनिक पर नजर नहीं पड़ी।

रिपोर्टर द्वारा वहां जाके देखा गया तो अंदर किसी को इंजेक्शन लगा रहा था और बाहर किसी औरत को पहले से ही बॉटल लगाया था।
जब रिपोर्टर ने उस डॉ से बात करनी चाही तब उसका जवाब होता है कि जिससे शिकायत करनी है आप कर दो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, गांव वाले मेरे पास आते हैं मै उनको घर उठाने नहीं जाता। मेरे पास सारे वैध दस्तावेज हैं। इतना कहने के बाद पत्रकार से उनका आई डी कार्ड मांगा और उसे अपने पास रख लिया और बोला जाओ अब यही जमा रहेगा। कार्ड वापस लेने के चक्कर में मोबाइल सहित माइक का कनेक्टर भी तोड़ दिया।
और पत्रकार को फर्जी केस में फसाने की धमकी तक दे डाला। ये तो हालत हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

हालाकि पूरे मामले कि जानकारी पत्रकार ने गंगेव BMO डॉ देवव्रत पाण्डेय, रायपुर कर्चुलियान BMO डॉ कल्याण सिंह और मनगवां थाना प्रभारी R M PRAJAPATI को पहले ही दे दी थी और थाने में आवेदन भी दे दिया है।

गंगेव BMO डॉ देवव्रत पाण्डेय ने कहा है कि मामला संज्ञान में आ गया है,कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं नहीं सब अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं और लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जांच करा कर शक्त कार्यवाही की जायेगी।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *