समाज सेवियों ने नपा को दी 5 पानी टैंकर 1 काऊ केचर वाहन की सौगात

इस न्यूज़ को शेयर करे

 

गाडरवारा l समाजसेवी विनीत माहेश्वरी और शैलेंद्र जैन ने नगरपालिका परिषद को नर्मदा और शक्ति शुगर मिल के सीएसआर फंड से 12 लाख रुपये की लागत से 5 पानी टैंकर और 1 काऊ कैचर वाहन उपहार स्वरूप प्रदान किए। यह सहयोग नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा की मांग पर दिया गया, जिससे नगर विकास और सुविधाओं में बड़ा योगदान हुआ है।
मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख ने विनीत माहेश्वरी और शैलेंद्र जैन को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। दोनों समाजसेवियों द्वारा दिए गए सहयोग को नगर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सराहा गया। आपदा के समय उनकी सक्रियता और मदद की भी प्रशंसा की गई।

पानी टैंकर और 1 काऊ कैचर वाहन नगर की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने में खासकर जल संकट और आवारा पशुओं के प्रबंधन में उपयोगी साबित होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक साधना स्थापक्, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, ममता पांडे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, श्रीमती पूजा तिवारी, श्रीमती शिरोमणि चौधरी, भाजपा वरिष्ठ नेता हंसराज मालपानी, अनूप जैन, अनिल लूनावत, विकास जैन, राधावल्लभ काबरा, भगवान दास त्रिपाठी, अशोक सराठे पूर्व मंडल अध्यक्ष पीयूष जैन, कमल खटीक, लखन पटैल , राजेश शर्मा , अरुण बड़कुर, शैलेश पटेल, गुड्डू तिवारी, चंचल कोरी, अवधेश रुसिया, संजय राजकुमार, प्रदीप शर्मा,पवन अग्रवाल,जैकी जैन, तरुण सेन, कमलेश विश्वकर्मा, वैभव जैन, रोहित ठाकुर, रामेश्वर धानक सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक व नपा के कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पार्षद शुभम राजपूत आभार प्रदर्शन पार्षद आनंद दुबे ने किया । समाज सेवियों के इस सहयोग से गाडरवारा नगर पालिका को अपनी सेवाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी। समाजसेवियों की इस पहल ने न केवल नगर के विकास में योगदान दिया, बल्कि सेवा और सामुदायिक भावना का एक आदर्श भी प्रस्तुत किया है ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *