Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_ef67f72eb82b707a6c46125de7725194.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_ef67f72eb82b707a6c46125de7725194.txt on line 12
खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही मुरूम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त – YES NEWS
Site icon YES NEWS

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही मुरूम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त

खनिज विभाग की कार्यवाही मुरूम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – प्रभारी अधिकारी खनिज डॉ. विद्याकांत तिवारी ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु, सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा एवं प्रभारी खनि निरीक्षक की टीम द्वारा खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन में 1 जे.सी.बी. मशीन इंजन सीरियल नंबर एच 00413545 जिसका चालक/ऑपरेटर चन्दा प्रसाद साहू पिता मस्तराम साहू निवासी ग्राम कौडिया तहसील चंदिया, जे.सी.बी. मालिक अनिल उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पिता नारायण सिंह निवासी ग्राम कौआझर तहसील चंदिया तथा 1 ट्रेक्टर चेचिस नंबर पीवाय 3029 डी 568426 मय ट्राली नंबर निल को जप्त किया गया ।

वाहन मालिक चरका गडारी पिता सुखदेव गडारी निवासी ग्राम बांसा तहसील चंदिया जिला उमरिया (म.प्र.) खनिज मुरूम का उत्खनन करते पाये जाने से पुलिस थाना चंदिया में खड़ा करवाया गया है।

प्रकरणों में म.प्र. खनिज अवैध (खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version