रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

इस न्यूज़ को शेयर करे

रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

गाडरवारा। बीते शनिवार को स्थानीय पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उ मा विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा शिक्षकों का सम्मान उनके पैर पखारकर, माला, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान्न एवं शाल भेंटकर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन एवं छात्राओं की सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन मिनेन्द्र डागा ने कहा कि समाज में शिक्षक हमेशा सम्मानीय रहे है। गुरुजनो का सम्मान करना ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है। सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे ने कहा कि शिक्षक बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का कार्य करते है। बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि शिक्षकों का सम्मान रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने कहा कि क्लब द्वारा हमेशा से ही समाजसेवा से जुड़े कार्य किये जाते है। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिक्षक मोहन मुरारी दुबे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन शुभम राजपूत एवं अंत में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष शिक्षा समिति रोटरी क्लब अमित पटैल ने किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्य कॉलेज डॉ ममता सिह, डॉ ए के जैन, प्राचार्य लेखा कौरव, गजेंद्र कौरव, मोहन मुरारी दुबे, रजनीश गुप्ता, पवन राजोरिया, ब्रजेश श्रीवास, प्रियंका अग्रवाल, वीरेंद्र वर्मा, बुलंद कुशवाहा, शिरीष पाटकर सहित उत्कृष्ट कार्य वाले शिक्षकों एवं कन्या नवीन विद्यालय के समस्त स्टॉफ को सम्मानित किया गया


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *