सांगई मे आईटीआई गाडरवारा की टीम ने दी स्वरोजगार से जुडी जानकारी
गाडरवारा। गत दिवस ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला मे शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गाडरवारा की टीम ने छात्र छात्राओं को स्वरोजगार से संबंधित पाठ्यक्रमों के बारे मे बताया। टीम ने बताया कि स्वीइंग टेक्नालाजी पाठ्यक्रम के माध्यम से 8 वी पास छात्राएँ 1 वर्ष का कोर्स करके सिलाई कढ़ाई आदि कार्यों मे दक्ष हो सकती है एवं इसे करने के बाद स्वरोजगार से जुड़ सकती है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वे अपने पड़ोस के लोगों तक इससे जुडी जानकारी अवश्य दें। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी सुनीता कोरी, पुष्पा कूमरे, लिपिक कैलाश चौरसिया के अलावा शाला स्टॉफ से प्रधानपाठक दशरथ जाटव, मधुसूदन पटैल, विवेक नाईक, चंद्रभूषण नामदेव, फूलवती केवट आदि उपस्थित रहे ।
